ग्वांगझू. विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल की हार के साथ ही 16वें एशियन गेम्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। दुनिया की 12वें नंबर की हांगकांग की खिलाड़ी यिप पुई यिन ने गुरुवार को महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में साइना को 21-8, 8-21, 21-19 से हराया।
यहां की तियानही जिम्नेजियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में साइना ने यिप यिन को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे सेमीफाइनल में नहीं पहुंच परई। दोहा एशियाड (2006) की रजत पदक विजेता यिप यिन ने पहला गेम 21-8 से जीतकर अपने इरादे जता दिए। लेकिन साइना ने जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा गेम 21-8 से ही जीतकर मैच में वापसी कर ली।
तीसरे व निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों में जबर्दस्त मुकाबला हुआ। एक समय इस गेम में साइना 6-9 से पिछड़ रही थीं लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने 15-13 की बढ़त बना ली। साइना बैडमिंटन में भारत को पदक दिलाने की एकमात्र उम्मीद बची थीं और शायद यह दबाव उन पर भारी पड़ गया।
वे आखिरी मौकों पर कुछ गलतियां कर बैठीं और 23 वर्षीय यिप यिन ने यह मुकाबला 21-19 से जीतकर भारतीय उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। यिन यिप ने साइना के 12 के मुकाबले 22 जबर्दस्त स्मैश लगाए।
गुट्टा-दीजू, अरविंद भी हारे : इससे पहले पदक की दावेदार मानी जा रही ज्वाला गुट्टा-वी. दीजू की मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी भी प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। दक्षिण कोरिया के बी शिन और ह्योजुंग ली ने गुट्टा-दीजू को 17-21, 21-13, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत के ही अरविंद भट्ट को पुरुष सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के बूनसाक पूनसाना ने अरविंद को 21-19, 21-12 से हराया
No comments:
Post a Comment